आज कल की भागदौड़ वाली जिंदगी में टैनिंग काफ़ी आम समस्या हो गई है जिसे केमिकल युक्त क्रीम कुछ खास उपचार नहीं दे पाते हैं ।
आज हम होम मेड व्हाइटनिंग स्क्रब की एक ऐसी टिप लेके आए हैं जिसे आप हाथ पैरों पर लगा के टैनिंग हटा सकते हैं और अपना खोया रंग वापस पा सकते हैं।
इसके लिए आपको चाहिए–
- 3 चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- अब इस पेस्ट में थोड़ा सा दूध डालकर मिला लें।
- अब इस पेस्ट को हाथ पैरों पर लगाएं और 5 मिनट तक स्क्रब करके 15 मिनट पेस्ट लगा के छोड़ दे ।
- अब साफ पानी से धो लें।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen