होम मेड व्हाइटनिंग स्क्रब


Home made whitening scrub

आज कल की भागदौड़ वाली जिंदगी में टैनिंग काफ़ी आम समस्या हो गई है जिसे केमिकल युक्त क्रीम कुछ खास उपचार नहीं दे पाते हैं ।

आज हम होम मेड व्हाइटनिंग स्क्रब की एक ऐसी टिप लेके आए हैं जिसे आप हाथ पैरों पर लगा के टैनिंग हटा सकते हैं और अपना खोया रंग वापस पा सकते हैं।

इसके लिए आपको चाहिए–

  • 3 चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट में थोड़ा सा दूध डालकर मिला लें।
  • अब इस पेस्ट को हाथ पैरों पर लगाएं और 5 मिनट तक स्क्रब करके 15 मिनट पेस्ट लगा के छोड़ दे ।
  • अब साफ पानी से धो लें।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen