आज कल का ये ट्रेंड बन गया है कि शादी कि डेट करीब आते ही दुल्हन पार्लर में जाके बेहद खर्चीले फेशियल और पैकेज बुक कराती हैं।
लेकिन आज हम आपको कम दामों और नेचुरल चीज़ों से ब्राइडल ग्लो लाने का टिप बताएंगे।
इसके लिए आपको चाहिए–
समान मात्रा (1 चम्मच ) में चना दाल, मसूर दाल, चावल और खड़ी मूंग दाल को लेकर अच्छे से धो लें।
अब आधा कटोरी कच्चा दूध डालकर दो घंटे के लिए दालों को फूलने के लिए छोड़ दें।
अब इसको मिक्सी में पीस कर एक पेस्ट बना लें।
इस मिश्रण को अच्छे से छान लें और इसमें दो चम्मच हंग कर्ड(पानी निकला हुआ दही) और दो चुटकी हल्दी पाउडर मिला लें।
इस उबटन को आप रोज़ दिन में एक बार लगाए, आपको एक हफ्ते में ही फर्क नजर आने लगेगा।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen