होम मेड बालों का कंडीशनर


Home made hair conditioner

आज हम आपको घर की चीज़ों से एक कंडीशनर बनाने कि टिप देंगे। इसे अगर आप शैंपू से पहले आप लगाएंगे तो आपके बालों में ग्रोथ भी होगी और रूसी की समस्या भी हल हो जाएगी।

इसके लिए आपको चाहिए–

  • 5-6 बड़े चम्मच दही, 1 टेबल स्पून सरसों का तेल और ½ टेबल स्पून नींबू का रस ले कर तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
  • अब अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें और फिर जड़ से शुरू करते हुए बालों की लम्बाई तक लगाइए।
  • 30 मिनट बाद  मग में आधा पानी और एक चम्मच शैंपू डाल कर पहले अच्छे से स्कैल्प को साफ़ कर लें।
  • अब ज़रूरत के हिसाब से शैंपू इस्तेमाल करें और अच्छे से बालों को धोएं।
  • ध्यान रहे, सरसों का तेल होने कि वजह से बाल साफ़ करने में थोड़ी सा समय लग सकता है, लेकिन इसका रिजल्ट आपको खुश कर देगा।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen