होम मेड डेली यूज फेस पैक


Home made daily use face pack

आजकल मार्केट में मिलने वाले फेस पैक से कुछ समय के लिए हमारे चेहरे को ग्लो भले मिल जाए, लेकिन उनमें केमिकल होने की वजह से रेगुलर इस्तेमाल करने पर साइड इफेक्ट्स ज़रूर झेलने पड़ते हैं।

आज हम घर की चीज़ों से नेचुरल फेस पैक बनाने का टिप देंगे। इसे अगर आप रोज़ लगाएं और साबुन को स्किप करें, तो आपको काफ़ी अच्छा रिज़ल्ट मिलेगा।

इसके लिए-

  • समान मात्रा में मसूर दाल (पीसी हुई), चावल का आटा, बेसन, नीम पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और ½ चम्मच हल्दी को अच्छे से मिला लें और एक कांच की शीशी में स्टोर कर लें।
  • नहाने से पहले एक चम्मच इस मिश्रण को एक कटोरी में डालें और दो चम्मच कच्चा दूध मिला के अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट रखें और बाद में सादे पानी से धो लें।
  • ये पैक आपके चेहरे का ग्लो बढ़ाएगा और दाग धब्बों को कम करेगा।
BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen