होम मेड ब्राइटनिंग उबटन


Home made brighting ubutan

उबटन तो कई सदियों से अपने गुणों को दर्शाता आया है। पुराने समय में शादी से पहले दुल्हन को उबटन से ही निखारा जाता था लेकिन अब टाइम के साथ साथ उबटन का महत्व कहीं खो सा गया है।

आज हम एक ऐसी होम मेड ब्राइटेनिंग उबटन की टिप लेकर आए है, जिसे लगा के आप पार्लर जाना ही भूल जायेंगे।

इसके लिए–

  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच सूखा मिल्क पाउडर और 1 चम्मच चावल का आटा डाल कर मिला लें।
  • अब इस मिक्सचर को दूध के साथ अच्छे से मिला लें।
  • अगर आपकी स्किन ऑइली है तो दूध की जगह आप गुलाब जल भी डाल सकते हैं।
  • अब इसे आप अपने चेहरे पर लगा के 10 मिनट तक छोड़ दें और फिर 3 से 4 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
  • अब साफ़ पानी से चेहरे को धो लें।

इसे आप रोज़ भी लगा सकते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen