दोस्तों, आज हम बात करेंगे गुड़हल के फूल से की जाने वाली हेयर केयर की। इसको हिबिस्कस भी कहते हैं। इस फूल में अमीनो एसिड पाए जाते हैं जो बालों के लिए केराटिन प्रोटीन का निर्माण करते हैं। बाल भी अमीनो एसिड से बने होते हैं, यह बालों को शाइनी बनाते हैं।
आइये जाने हिबिस्कस फूल से की जाने वाली हेयर केयर टिप्स के बारे में-
1- हिबिस्कस के रस और तिल के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर पकाएं। यह तेल स्केल्प पर लगाने से डेंड्रफ से निजात मिलती है।
2- हिबिस्कस फूल के रस को बालों पर लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
3- हिबिस्कस के फूलों को नारियल तेल के साथ अच्छा उबाल आने तक पकाएं। फिर ठंडा करके किसी भी शीशी या बोतल में यह तेल भर लें। जब भी बाल धोएं उससे दो घंटे पहले इस तेल को बालों पर लगाएँ। आपके बाल शाइनी हो जायेंगे।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen