सामग्री:
कच्चा नारियल : 2
गुड: 3
मखाना: 100 ग्राम
चीनी : 50 ग्राम
कपूर: 1 छोटा पीस
विधि 1: गुड़ का नारियल लड्डू
- सबसे पहले नारियल को छील कर मिक्सी में पीस लें।
- एक कढ़ाई में घी डालकर मखाने फ्राई कर लें और ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें।
- अब एक कढ़ाई में गुड डाल कर 15-20 मिनट तक पकाएं ।
- अब पिसे हुआ नारियल और मखाने को भी गुड़ में डाल दें और अच्छे से मिला लें ।
- हल्का ठंडा होने पर हाथ में घी लगा कर लड्डू बनाए।
ये लड्डू आप एक महीने तक स्टोर कर के रख सकते हैं ।
विधि 2: चीनी का नारियल लड्डू
- पिसे हुए नारियल को घी में डालकर कढ़ाई पर चढ़ा दे और हल्का भून लें।
- जब नारियल हल्का भुन जाए तो उसमें चीनी डाल दे ।
- अब तब तक चलाते रहे जब तक चीनी अच्छे से कोट ना कर ले नारियल पर और एक लंप न बन जाए।
- अब गैस बंद करें और उसमें एक छोटा कपूर तोड़कर मिला दें।
- अब मिश्रण ठंडा होने पर हाथ में थोड़ा घी लगाकर लड्डू बना ले।
आलू पत्तागोभी की सब्जी
पनीर भुर्जी
केले की सब्जी
गोभी कोरमा
अंडे की सब्जी
प्याज करेले की सब्जी
विटामिन ई कैप्सूल के फायदे
दम गोभी
Add DM to Home Screen