आवश्यक सामग्री:
हरे मटर:१/२कप उबले हुए।
गेंहू का आटा:१/२ कप
नमक :स्वादानुसार
हरी मिर्च:१टी स्पून बारीक कटी हुई
दही:१ टेबल स्पून
अजवेन:१/८ टी स्पून
तेल : सेकने के लिए
बनाने की विधि:
हरे मटर के पराठे बनाने के लिए सबसे पहले हरे मटर को मिक्सर में कुछ पानी से मिलाकर उसे अच्छी तरह से मुलायम होने तक बांट ले ।
हरे मटर की पेस्ट और बाकी बची सभी सामग्री को एक साथ मिलाकर आटा गूंध ले।
अब उसे लोई काट कर अच्छे से पराठे बेल ले ।
अब नॉन स्टिक पैन गर्म करें और उसमें तेल लगाए बेले हुए पराठे को तवे पर डाल कर दोनो तरफ से सुनहरा होने तक अच्छी तरह से सेक ले ।
अब आपके हरे मटर के पराठे तेयार है।
इसका आनंद सॉस या चटनी के साथ ले ।
                        
                        
                        
                        
 आलू पत्तागोभी की सब्जी
 पनीर भुर्जी
 केले की सब्जी
 गोभी कोरमा
 अंडे की सब्जी
 प्याज करेले की सब्जी
 विटामिन ई कैप्सूल के फायदे
 दम गोभी
    Add DM to Home Screen