हरे मटर पराठा


Hare matar paratha

आवश्यक सामग्री

हरे मटर:१/२कप उबले हुए।

गेंहू का आटा:१/२ कप

नमक :स्वादानुसार

हरी मिर्च:१टी स्पून बारीक कटी हुई

दही:१ टेबल स्पून

अजवेन:१/८ टी स्पून

तेल : सेकने के लिए

 

बनाने की विधि

हरे मटर के पराठे बनाने के लिए सबसे पहले हरे मटर को मिक्सर में कुछ पानी से मिलाकर उसे अच्छी तरह से मुलायम होने तक बांट ले ।

हरे मटर की पेस्ट और बाकी बची सभी सामग्री को एक साथ मिलाकर आटा गूंध ले।

अब उसे लोई काट कर अच्छे से पराठे बेल ले ।

अब नॉन स्टिक पैन गर्म करें और उसमें तेल लगाए बेले हुए पराठे को तवे पर डाल कर दोनो तरफ से सुनहरा होने तक अच्छी तरह से सेक ले ।

अब आपके हरे मटर के पराठे तेयार है।

इसका आनंद सॉस या चटनी के साथ ले ।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen