पार्लर से तो आपने हेयर स्मूथनिंग, केराटिन ट्रीटमेंट कई बार लिया होगा लेकिन आज हम आपको घर की चीज़ों से हेयर स्मूथनिंग करना सिखाएंगे जिसके बाद आप पार्लर जाना भूल जाएंगे।
इसके लिए आपको चाहिए
- एक कटोरी पके चावल, 4 से 5 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, ½ नींबू का रस, दो चम्मच नारियल का तेल, दो चम्मच दही लें। इसमें थोड़ा सा पानी डाल कर मिक्सी में अच्छे से ब्लेंड कर लें।
- अब इस पेस्ट को बालों के जड़ों से लेकर लंबाई तक अच्छे से लगा लें।
- इससे आपके बालों को चमक तो मिलेगी ही साथ ही दोमुहे बाल की समस्या भी ख़त्म हो जाएगी।
- अब 30 मिनट बाद शैंपू से धो लें।
- आपको बिल्कुल ऐसा ही लगेगा मानो अपने रिबॉन्डिंग कराई हो।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen