पाएं पार्लर जैसा हेयर केराटिन ट्रीटमेंट अब घर में


Hair keratin treatment like found parlor now at home

पार्लर से तो आपने हेयर स्मूथनिंग, केराटिन ट्रीटमेंट कई बार लिया होगा लेकिन आज हम आपको घर की चीज़ों से हेयर स्मूथनिंग करना सिखाएंगे जिसके बाद आप पार्लर जाना भूल जाएंगे।

इसके लिए आपको चाहिए

  • एक कटोरी पके चावल, 4 से 5 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, ½ नींबू का रस, दो चम्मच नारियल का तेल, दो चम्मच दही लें। इसमें थोड़ा सा पानी डाल कर मिक्सी में अच्छे से ब्लेंड कर लें।
  • अब इस पेस्ट को बालों के जड़ों से लेकर लंबाई तक अच्छे से लगा लें।
  • इससे आपके बालों को चमक तो मिलेगी ही साथ ही दोमुहे बाल की समस्या भी ख़त्म हो जाएगी।
  • अब 30 मिनट बाद शैंपू से धो लें।
  • आपको बिल्कुल ऐसा ही लगेगा मानो अपने रिबॉन्डिंग कराई हो।

 

 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen