आवश्यक सामग्री:
बासमती चावल: १ १/२कप
घी :३ टेबल स्पून
दालचीनी :१ टुकड़ा
लौंग:२
जीरा :१/२ टी स्पून
हींग :१/४ टी स्पून
गाजर :१कप टुकड़े किए हुए
आलू : १ १/२ कप टुकड़े किए हुए
हरे मटर :१कप
हल्दी पाउडर :१टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर: १टी स्पून
गरम मसाला :२ टी स्पून
नमक :स्वादानुसार
बनाने की विधि:
गुजराती मसाला भात बनाने के लिए सबसे पहले चावल साफ करके उसे ३० मिनट के भिगो कर रख दे ।
प्रेशर कुकर में घी गर्म करें और उसमें लोंग, दालचीनी और जीरा डालें ।
जब जीरा चटकने लगे तो उसमें आलू, हरे मटर, गाजर और थोड़ा नमक डालकर उसे मध्यम आंच पर ३-४ मिनट तक पकाएं ।
हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और चावल डाले और उसमे ३१/२ कप पानी डाल कर अच्छी तरह मिला लें। प्रेशर कुकर में २ सिटी होने तक प्रेशर कुक कर ले ।
अब आपका गुजराती मसाला भात दही के साथ परोसें।