अपनी हेयर स्टाइल से लाखों लोगों को दीवाना करने वाले 3 अक्टूबर 2003 में भूटान के जैगुन मे एक मुस्लिम परिवार में जन्में टिक टॉक स्टार रियाज अली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। भूटान के जैगुन के प्रसिद्ध स्कूल श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला से अपने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले रियाज अली को बचपन से ही एक्टिंग से बड़ा लगाव था। उन्हें एक्टिंग करना बहुत अच्छा लगता था। एक एक्टर बनने के सपने को दिल में लेकर रियाज ने टिक टॉक के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत की। वहाँ पर उन्हें काफी अच्छी फैन फॉलोइंग मिलने लगी, और कामयाबी उनके कदम चूमने लगी, यहां तक ही नहीं बल्कि इन्होंने crowned tik-tok muscer का खिताब अपने नाम किया। फिर टिक टॉक बैन हो गई और इंस्टाग्राम पर आ गये। रियाज ने यहां इंस्टाग्राम रियल के माध्यम से अपना कंटेंट डालना शुरू किया और यहां भी कामयाबी की सीढ़ियां चढने लगे। टिक टॉक बंद होने तक रियाज के इंस्टाग्राम पर 5 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर थे। इसके अलावा इन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी बतौर अभिनेता काम किया है, जो इनके फैंस को खूब पसंद आई हैं। आज इनके इंस्टाग्राम पर करीब 3 करोड़ फॉलोवर है।
एक्टिंग से अच्छा लगाव, शुरू किया बनाना शॉर्ट वीडियो, आज इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ फॉलोवर्स।
दादी-नानी के नुस्खो से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लख रुपये का टर्नओवर।
कैसे बना दिल्ली का एक आम लड़का बॉलीवुड का बादशाह?
नौकरी छोड़ शुरू किया बुनकर का कारोबार, आज केपजैमिनी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल।
हमें परिस्थितियों को दोष नहीं देना चाहिए।
ऐक्टिंग स्कूल में एडमिशन ना मिलने के बाद भी कैसी मिला बॉलीवुड को एक उम्दा कलाकार।
छोड़ा आईएस का पद, शुरू किया कोचिंग सेंटर, आज टॉप 5 कोचिंग सेंटर में से एक।
बिना पैसा लगाए शुरू किया बिजनेस, आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं उनके कस्टमर।
टिक टॉक के माध्यम से की शुरुआत, आज सभी के दिलों पर कर रही हैं राज।
Add DM to Home Screen