आवश्यक सामग्री:
पत्तागोभी : १कप किसी हुई।
बेसन : १/२कप
प्याज :१/४ कप बारीक कटा हुआ
हरा मिर्च:१टी स्पून
हल्दी पाउडर:१/२ टी स्पून
जीरा पाउडर:१/२ टी स्पून
अदरक की पेस्ट:१/२ टी स्पून
हरा धनिया:२ टेबल स्पून बारीक कटी हुई
नमक : स्वादानुसार
तेल : सेकने के लिए
बनाने की विधि:
गोभी पैनकेक बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री को एक बाउल में डालें और १/२ कप पानी के साथ अच्छी तरह से मिला ले।
अभी नॉन स्टिक पैन को गर्म करके उसपर तेल डाले और उस पर बनाया हुआ घोल डाले और हलका से फैला ले ।
और दोनो तरफ से सुनेहरा होने तक तेल डालकर पकाएं।
अभी इसे हरी चटनी के साथ परोसें।