30 की उम्र के बाद चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस आ जाती हैं। आज की टिप में हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा जिसका हफ्ते में केवल एक बार के इस्तेमाल से आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
इसके लिए आपको चाहिए होगा-
- दो स्पून पके हुए चावल, दो स्पून दूध और एक स्पून शहद।
- इन सब चीजों को मिला कर एक पेस्ट तैयार करें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक अच्छे से लगाएँ।
- इसको 10 मिनट तक लगा रहने दें।
- अब साफ पानी से चेहरे और गर्दन को अच्छे से धो लें।
- बाद में मॉइश्चराइजर लगा लें।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen