फेशियल हेयर आजकल बेहद आम बात हो चुकी है। इसका कारण है हार्मोमोनल इंबैलेंस या जेनेटिक हो सकता है। पार्लर में वैक्सिंग से ये फेशियल हेयर चले तो जाते है लेकिन अपने साथ रैशेज और दर्द दे जाते हैं।
आज हम आपको घर की चीज़ों से फेशियल हेयर हटाने का टिप बताएंगे जो आपके चेहरे को निखार भी देगा और अनचाहे बालों से छुटकारा भी देगा।
इसके लिए आपको चाहिए–
- 5-6 बड़े चम्मच कच्चा दूध, 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच चीनी और 1 छोटा चम्मच नारियल तेल को अच्छे से मिला के एक उबाल आने तक पका लें और फिर ठंडा होने दें।
- अब इसमें 1 चम्मच आटा और 1 चम्मच बेसन डाल के अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब किसी ब्रश या उंगली से अपने चेहरे पर लगाएं जैसे आप कोई फेस पैक लगाते हैं।
- जब पूरी तरह ये पैक सूख जाए तब उंगली से रगड़ते हुए पूरा पैक हटाएं। बाद में चेहरा धो भी सकते हैं।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen