चेहरे के अनचाहे बालों से अब पाइए छुटकारा।


Get rid of unwanted facial hair now

चेहरे पर बाल आना जहां लड़कों के लिए सपना तो लड़कियों के लिए एक बुरे सपने जैसा है। चेहरे पर बाल आना बेहद आम बात है। हम में से काफ़ी लड़कियों ने अनचाहे बालों को दूर करने के लिए थ्रेडिंग, वैक्सिंग, रेजर इत्यादि तरीकों को अपनाया है, लेकिन ये सब काफी दर्द देने वाले तरीके है और इन तरीको को करने के कुछ समय बाद बाल फिर से आ जाते हैं।

आज हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं, वो आपको तुरंत रिजल्ट नही देगा लेकिन कुछ समय तक इसको करने के बाद आपको और कोई तरीका इससे बेस्ट नही लगेगा।

पेस्ट बनाने की विधि:–

  • पैन में एक कप पानी डाले और उसे उबालें
  • उसके बाद उसमें एक चौथाई चम्मच कस्तूरी मेथी, हल्दी पाउडर डाल दें
  • एक अलग कटोरी में दो चम्मच कॉर्नस्टार्च के साथ दो- तीन चम्मच पानी डालकर उसका घोल बना लें
  • अब इस घोल को उबलते हुए पानी में डालें और धीमी आंच पर पकाएं और तब तक चलाए जब तक आपको जेल जैसी कंसिस्टेंसी ना मिल जाएं
  • ये जेल 1-2 मिनट के अंदर बन जाएगा फिर इसे ठंडा कर लें।

पेस्ट को लगाने की विधि:–

  • फेशियल ब्रश या अपनी उंगली से इस पेस्ट को बालों की दिशा में लगाए और 10-15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • सूखने के बाद इसे बालों की उल्टी दिशा में रगड़े और हटाएं और अंत में मॉइश्चराइजर लगा लें।
  • पहली बार करने पर आपको कोई रिजल्ट नही दिखेगा लेकिन जब आप इसे रेगुलर करेंगी तो आपको काफ़ी अच्छा रिजल्ट दिखेगा।
  • इस रेमेडी को आप हफ्ते में एक बार जरूर करें।

 

 

 

 

 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen