चेहरे पर बाल आना जहां लड़कों के लिए सपना तो लड़कियों के लिए एक बुरे सपने जैसा है। चेहरे पर बाल आना बेहद आम बात है। हम में से काफ़ी लड़कियों ने अनचाहे बालों को दूर करने के लिए थ्रेडिंग, वैक्सिंग, रेजर इत्यादि तरीकों को अपनाया है, लेकिन ये सब काफी दर्द देने वाले तरीके है और इन तरीको को करने के कुछ समय बाद बाल फिर से आ जाते हैं।
आज हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं, वो आपको तुरंत रिजल्ट नही देगा लेकिन कुछ समय तक इसको करने के बाद आपको और कोई तरीका इससे बेस्ट नही लगेगा।
पेस्ट बनाने की विधि:–
- पैन में एक कप पानी डाले और उसे उबालें
- उसके बाद उसमें एक चौथाई चम्मच कस्तूरी मेथी, हल्दी पाउडर डाल दें
- एक अलग कटोरी में दो चम्मच कॉर्नस्टार्च के साथ दो- तीन चम्मच पानी डालकर उसका घोल बना लें
- अब इस घोल को उबलते हुए पानी में डालें और धीमी आंच पर पकाएं और तब तक चलाए जब तक आपको जेल जैसी कंसिस्टेंसी ना मिल जाएं
- ये जेल 1-2 मिनट के अंदर बन जाएगा फिर इसे ठंडा कर लें।
पेस्ट को लगाने की विधि:–
- फेशियल ब्रश या अपनी उंगली से इस पेस्ट को बालों की दिशा में लगाए और 10-15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
- सूखने के बाद इसे बालों की उल्टी दिशा में रगड़े और हटाएं और अंत में मॉइश्चराइजर लगा लें।
- पहली बार करने पर आपको कोई रिजल्ट नही दिखेगा लेकिन जब आप इसे रेगुलर करेंगी तो आपको काफ़ी अच्छा रिजल्ट दिखेगा।
- इस रेमेडी को आप हफ्ते में एक बार जरूर करें।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen