अगर आप फाइन लाइन, स्माइल लाइन, झुर्रियों, रूखी बेजान त्वचा या अन इवन टोन से परेशान है, तो आज का ये ब्यूटी टिप आप ही के लिए है।
इस तरह से बनाए एंटी एजिंग टोनर और सीरम-
टोनर बनाना:
विधि: एक पैन में 1½ कप पानी को उबले और फिर उसमे 2 ग्रीन टी बैग्स और 1 चम्मच बाबूने के फूल (chamomile) को एक सूती के कपड़े में डाल के अच्छे से बंद करके उबलते हुए पानी में डाल दें और फिर ठंडा होने पर एक स्प्रे बॉटल में भर लें और अपने चेहरे पर अप्लाई करें ।
सीरम बनाना:
विधि: एक पैन में 1 कप पानी डाल ले फिर रात में भिगोए हुए 2 चम्मच मेथी दाना को पानी सहित उस जार में डाल दे और फिर 3-4 अनार के छिलके उसी जार में डाल दें। अब एक चम्मच अलसी का बीज डालकर 10 मिनट तक अच्छे से खौला लें, फिर ठंडा होने पर छान के एक कांच की शीशी में भर दे। एक अलग कटोरी में एक कप पानी में 1 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर को डाल के मिला लें और फिर इसे उसी शीशी में डाल के अच्छे से मिला दें। आपका सीरम तैयार है। इसे हमेशा ड्रॉपर से ही अपने चेहरे पर इस्तेमाल करे और 15 मिनिट बाद मॉइश्चराइजर लगा लें।
अगर आप टोनर और सीरम का लगातार इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने चेहरे पर फर्क समझ आने लगेगा।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen