आज हम आपको ऐसे नुस्खे के बारे में बताएंगे जो बालों को काला करने में फायेदेमंद साबित होता है। यह नुस्खा है नारियल तेल व प्याज़ का रस।
प्याज का रस और नारियल तेल बालों को काला करने और ग्रोथ के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं। इसका सही से उपयोग करने से बाल नेचुरली काले होते हैं।
- बालों की ग्रोथ बढ़ाता है-
प्याज का रस और नारियल तेल एक साथ मिलाकर लगाने से बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है जिससे उनकी ग्रोथ अच्छी होती है।
- बालों को काला करता है-
प्याज रस और नारियल तेल को साथ में लगाने से सफेद बालों से मुक्ति मिलती है और नारियल तेल से बालों को प्रोटीन भी मिलता है।
- बालों को मजबूती देता है-
अगर आपके बाल पतले और बेजान होकर टूटने लगे हैं तो आप नारियल तेल और प्याज के रस को मिलाकर लगाएँ। ये बालों को मजबूत बनाते हैं जिससे बाल लंबे, काले और घने बनते हैं।
- रूसी को दूर करता है-
नारियल तेल और प्याज के रस को बालों पर लगाने से रूसी की समस्या दूर होती है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो रूसी की समस्या को जड़ से खत्म करता है।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen