रात में सोने से 5 मिनट पहले करे मसाज पाए ग्लोइंग और टाइट स्किन।


Get glowing and tight skin 5 minutes before sleeping at night

आजकल के व्यस्त शेड्यूल में हम अपनी स्किन की देखभाल नहीं कर पाते, जिसकी वजह से समय से पहले ही स्किन कलर या स्किन की चमक कम होने लगती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी पुरानी टाइट और ग्लोइंग स्किन वापस पाएंगे।

इसके लिए आपको ये तरीके अपनाने पड़ेंगे -

  • सोने से पहले अच्छे से अपना फेस धो ले और उसके बाद अपनी हथेली पर थोड़ा सा नारियल तेल और 2-3 बूंदे गुलाब जल को अच्छे से हाथो में मिला कर पूरे चेहरे पर लगा ले और अच्छे से फाइन लाइन, नाक, आईब्रो और गर्दन में मसाज करें ।
  • हफ्ते में दो दिन चुकंदर का जूस पीने से आपकी बॉडी डिटॉक्सिफाई होके चेहरे को निखारती है।
  • पपीता मैश करके अपने चेहरे पे हफ्ते में दो दिन लगाएंगे तो आपका चेहरा खिल उठेगा।
  • हफ्ते में दो दिन गाजर का जूस पीने से आपको अंदरूनी चमक मिलेगी।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen