आजकल के व्यस्त शेड्यूल में हम अपनी स्किन की देखभाल नहीं कर पाते, जिसकी वजह से समय से पहले ही स्किन कलर या स्किन की चमक कम होने लगती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी पुरानी टाइट और ग्लोइंग स्किन वापस पाएंगे।
इसके लिए आपको ये तरीके अपनाने पड़ेंगे -
- सोने से पहले अच्छे से अपना फेस धो ले और उसके बाद अपनी हथेली पर थोड़ा सा नारियल तेल और 2-3 बूंदे गुलाब जल को अच्छे से हाथो में मिला कर पूरे चेहरे पर लगा ले और अच्छे से फाइन लाइन, नाक, आईब्रो और गर्दन में मसाज करें ।
- हफ्ते में दो दिन चुकंदर का जूस पीने से आपकी बॉडी डिटॉक्सिफाई होके चेहरे को निखारती है।
- पपीता मैश करके अपने चेहरे पे हफ्ते में दो दिन लगाएंगे तो आपका चेहरा खिल उठेगा।
- हफ्ते में दो दिन गाजर का जूस पीने से आपको अंदरूनी चमक मिलेगी।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen