हम सभी चाहते हैं कि हमारा फेस ग्लो करे लेकिन हमेशा पार्लर जाकर फेशियल कराना सब के लिए संभव नहीं, इसलिए आज हम आपको कुछ घर में मिलने वाली चीजों से बताएंगे कि आप कैसे अपने चेहरे को शीशे जैसा चमका सकती हैं।
- सबसे पहले आप एक चम्मच बेसन लें और उसी चम्मच से नाप के एक चम्मच दही लें, अगर दही पतला है तो आधा चम्मच लें और गाढ़ा है तो एक चम्मच।
- अब एक चुटकी हल्दी और उसी चम्मच का एक चम्मच शहद ले और इन सब को अच्छे से मिला लें।
- अब अपने चेहरे को अच्छे से धो ले और हेयर बैंड लगा ले ताकि चेहरे पर बाल ना आए।
- अब जो आपने पैक बनाया है, उस पैक को अपने चेहरे और गले पर हल्के हाथों से लगाएं।
- पहले पैक की पतली परत लगाएं फिर जो बचा हुआ पैक हो उसकी दूसरी परत लगा ले और 10 से 15 मिनट बाद हल्का सा स्क्रब करते हुए धो लें।
- ध्यान रहे कि आपको इस पैक को अपने चेहरे पर पूरा सूखने नही देना है ।
- अब चेहरा धुलने के बाद आप जो भी मॉइश्चराइजर या स्किन टोनर लगाते हैं उसे लगा लें।
ये पैक आप लगातार 10 दिन तक लगाइए आपको अपने चेहरे से प्यार हो जाएगा।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen