इन घरेलू नुस्खों से पाएँ गोरी और साफ त्वचा।


Get fair and clean skin from these home remedies

गोरी व बेदाग त्वचा पाना लगभग सभी के दिल का अरमान होता है। आजकल के बढ़ते प्रदूषण व सूर्य के हानिकराक विकिरण का प्रभाव हमारी त्वचा पर पड़ रहा है जिसके कारण त्वचा की रंगत फीकी पड़ने लगती है। व्यस्त दिनचर्या की वजह से बार बार पार्लर जाने का टाइम भी आजकल नहीं मिलता है। अपने घर में ही रहकर कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं। इन नुस्खों के इस्तेमाल से आपका चेहरा साफ होगा व रंगत बढ़ेगी। ये नुस्खे हैं-

1- हल्दी व दूध को मिलाकर पेस्ट बनाये व चेहरे पे लगाएँ और सूखने पर ठन्डे पानी से चेहरा धो लें। 

2- आलू का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। आलू में डिटैनिंग गुण पाए जाते हैं।

3- हफ्ते में दो बार चेहरे पर भाप लें। इससे चेहरा साफ होता है। 

4- नींबू का रस व टमाटर को पीस कर पेस्ट को चेहरे पर लगाएँ। 

5- पर्याप्त नींद ले व बॉडी को हाइड्रेटेड रखें।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen