अलसी के बीज से मात्र 15 दिन में पाएं चमकदार बाल


Get bright hair from linseed seeds in just 15 days

अलसी बालों को नैचुरल तरीके से सुंदरता प्रदान करता है। आप अपनी डाइट में थोड़ी मात्रा में पिसी हुई अलसी को शामिल करके या बालों पर अलसी के तेल का उपयोग करके मनचाहे परिणाम हासिल कर सकते हैं। आज की ब्यूटी टिप में आपको बताएँगे अलसी के बीजों को बालों में लगाने का तरीका। आइए जाने-

अलसी के बीज का हेयर मास्क:

  • दो टेबल स्पून दही लें। 
  • इसमें एक टेबल स्पून अलसी पाउडर और एक टेबल स्पून शहद मिलाएं। 
  • इसका एक अच्छा पेस्ट बना लें। 
  • अब इस पेस्ट को बालों पर अच्छे से लगाएँ। 
  • इसको आधे घण्टे तक सूखने दें।
  • फिर बालों को धो लें। 

आप इस मास्क को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको अच्छे परिणाम देता है। 

 

 

 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen