मेथी दाना पाउडर से पाएं एक्ने फ्री स्किन


Get acne free skin with fenugreek seeds powder

इस ब्यूटी टिप में हम आपको बताएंगे मेथी दाना पाऊडर को स्किन के लिए इस्तेमाल करने के तरीके। इस ब्यूटी टिप में दिये गए फेस पैक से आपकी स्किन एक्ने फ्री तो होगी ही, साथ ही आपको  झुर्रियों से भी आज़ादी मिलेगी। 

  • मेथी दाना पाऊडर और एलोवेरा जेल:

2 चम्मच मेथी दाना पाउडर लें और उसमें 3 चम्मच एलोवेरा जैल मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखें। बाद में नॉर्मल पानी से धो लें। इस फेस पैक से चेहरे पर चमक आती है और पिंपल की समस्या ठीक होती है। 

  • मेथी दाना पाऊडर और नींबू का रस:

3 चम्मच मेथी दाना पाऊडर में नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। आपका फेस पैक तैयार है। इसे चेहरे पर लगाएँ और 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद साफ पानी से धो लें। 

  • मेथी दाना पाऊडर और गुलाबजल : 

2 चम्मच मेथी दाना पाऊडर लें। इसमें जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाएं और फेस पैक बना लें। इस पैक को चेहरे पर अच्छे से लगाएँ। 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen