आज के समय में लगभग सभी महिलाएं आँखों के पास आने वाले डार्क सर्कल की समस्या से जूझ रही हैं व इससे निजात पाना चाहते हैं। हालांकि इसका स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है पर चेहरे पर साफ़ दिखाई देने की वजह से चेहरा खराब लगता है। आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिससेे आप डार्क सर्कल से निजात पा सकते हैं। ये नुस्खे हैं-
1- आँखो पर खीरे के स्लाइस लगाएँ। खीरे में एंटी इंफ्लैमेट्री गुण पाए जाते हैं। इससे डार्क सर्कल को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।
2- आँखों के आस पास की त्वचा पर गुलाब जल लगाएँ। इससे आँखों को ठंडक मिलती है।
3- इस्तेमाल किये हुए ग्रीन टी के बैग्स से आँखों की सिकाई की जा सकती है। ग्रीन टी में एंटी ऑक्साइडेंट गुण होते हैं। यह डार्क सर्कल को कम करने में मदद कर सकता है।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen