दही सेहत के लिए तो अच्छा है ही। साथ ही, इसे अगर स्किन पर इस्तेमाल किया जाए तो आपको मिलती है निखरी और कोमल त्वचा। आज की इस ब्यूटी टिप में हम आपके लिए लाये हैं दही का फेस पैक बनाने की विधि। आइये जाने-
ऐसे बनाये दही का फेस पैक:
- इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए- दही और बेसन
- दही में बेसन डालकर फेस पैक बनाने से यह स्किन पर स्क्रबिंग के जैसा असर दिखाता है और डेड स्किन को हटा देता है।
- फेस पैक बनाने के लिए एक स्पून बेसन में 2 चम्मच दही मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार करें।
- फेस पैक को चेहरे पर लगाएँ।
- 15 मिनट लगाकर रखने के बाद पानी से चेहरा धो लें।
- इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन चमक जाएगी।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen