समुद्र से 300 फीट नीचे द्वारका दर्शन होंगे


Dwarka darshan will be 300 feet below the sea

भगवान श्री कृष्ण की डूबी हुई द्वारका नगरी के दर्शन करने के लिए गुजरात सरकार अब अरब सागर में स्वदेशी सबमरीन चलाने की योजना बना रही है। इस सबमरीन में 30 यात्री बैठ सकेंगे और वह 300 फीट तक समुद्र के नीचे जाएगी। यह भव्य सफर जन्माष्टमी या दीपावली तक शुरू हो सकता है। गुजरात सरकार तकनीकी मदद और सब्सिडी जैसी रियायत भी प्रदान कर सकती है। इस योजना की घोषणा जनवरी में होने जा रहे वाइब्रेंट समिट में होगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen