अक्सर हम लोग इस बात से परेशान रहते है कि हमें कौन सा शैंपू इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे हमारे बाल झड़े नहीं और मुलायम बने रहें।
आज हम आपको बताएंगे कि गलती आपके शैंपू में नहीं बल्कि शैंपू करने के तरीके में हैं।
आज हम आपको शैंपू करने कि एक ऐसी टिप देंगे जिसे अगर आप फॉलो करेंगे तो आपके बाल हेल्दी रहेंगे।
इसके लिए–
- एक कप पानी में एक चम्मच चाय पत्ती और एक चम्मच मेथी दाना डालकर हल्की आंच पर 5 मिनट तक पकाएं।
- ठंडा होने पर इसे छान लें और उस पानी में अपना शैंपू डाल दें और अच्छे से मिला लें।
- अब इस शैंपू के मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और अच्छे से बालों को साफ़ करें।
- ऐसा दो हफ्ते तक करने पर ही आपको अंतर दिखने लगेगा।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen