घने मुलायम बालों के लिए शैंपू नही, शैंपू करने का तरीका बदलें


Do not shampoo, change the way of shampoo and get dense soft hair

अक्सर हम लोग इस बात से परेशान रहते है कि हमें कौन सा शैंपू इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे हमारे बाल झड़े नहीं और मुलायम बने रहें।

आज हम आपको बताएंगे कि गलती आपके शैंपू में नहीं बल्कि शैंपू करने के तरीके में हैं।

आज हम आपको शैंपू करने कि एक ऐसी टिप देंगे जिसे अगर आप फॉलो करेंगे तो आपके बाल हेल्दी रहेंगे।

इसके लिए–

  • एक कप पानी में एक चम्मच चाय पत्ती और एक चम्मच मेथी दाना डालकर हल्की आंच पर 5 मिनट तक पकाएं।
  • ठंडा होने पर इसे छान लें और उस पानी में अपना शैंपू डाल दें और अच्छे से मिला लें।
  • अब इस शैंपू के मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और अच्छे से बालों को साफ़ करें।
  • ऐसा दो हफ्ते तक करने पर ही आपको अंतर दिखने लगेगा।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen