गुड़हल के फूल से इस तरह करें फेशियल


Do facials like this with jaggery flower

आज की ब्यूटी टिप में हम आपको गुड़हल के फूल के इस्तेमाल से फेशियल करने का तरीका बताएँगे। आइये जाने-

  • स्टेप -1

गुड़हल के फूल से फेशियल करने के लिए पहले गुड़हल के फूल को थोड़े पानी में रात भर भिगाकर रखें। सुबह इसके पानी और फूल को अलग कर दें। इस पानी में विटामिन ई की कैप्सूल तोड़कर डालें और इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। यह क्लींजिंग के काम आयेगा। 

  • स्टेप-2

 थोड़े और गुड़हल के फूल लें व इसका एक पेस्ट बना लें। इसमें एलोवेरा जेल और एक छोटा स्पून पीसी हुई चीनी डालें। इसका इस्तेमाल स्क्रब करने के लिए करें। इसे चेहरे पर लगाकर 2 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें व फिर इसे धो लें। 

  • स्टेप- 3

फेस मास्क बनाने के लिए एक गुड़हल के फूल का फाइन पेस्ट बना लें। इसमें एक छोटा स्पून बेसन और एक छोटा स्पून दही के साथ एक पिंच हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट रखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह फेस पैक आपके चेहरे को हाइड्रेट रखता है व आपको नेचुरल ग्लो भी देता है। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen