आज की ब्यूटी टिप में हम आपको गुड़हल के फूल के इस्तेमाल से फेशियल करने का तरीका बताएँगे। आइये जाने-
- स्टेप -1
गुड़हल के फूल से फेशियल करने के लिए पहले गुड़हल के फूल को थोड़े पानी में रात भर भिगाकर रखें। सुबह इसके पानी और फूल को अलग कर दें। इस पानी में विटामिन ई की कैप्सूल तोड़कर डालें और इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। यह क्लींजिंग के काम आयेगा।
- स्टेप-2
थोड़े और गुड़हल के फूल लें व इसका एक पेस्ट बना लें। इसमें एलोवेरा जेल और एक छोटा स्पून पीसी हुई चीनी डालें। इसका इस्तेमाल स्क्रब करने के लिए करें। इसे चेहरे पर लगाकर 2 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें व फिर इसे धो लें।
- स्टेप- 3
फेस मास्क बनाने के लिए एक गुड़हल के फूल का फाइन पेस्ट बना लें। इसमें एक छोटा स्पून बेसन और एक छोटा स्पून दही के साथ एक पिंच हल्दी मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट रखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह फेस पैक आपके चेहरे को हाइड्रेट रखता है व आपको नेचुरल ग्लो भी देता है।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen