ढाबा स्टाइल मिर्ची फ्राई


Dhaba Style Mirchi Fry

आवश्यक सामग्री:

  • हरी मिर्च - 150 ग्राम
  • सरसों दाने - 1 चम्मच 
  • सौंफ -1 चम्मच
  • हींग -½ चम्मच
  • हल्दी -½ चम्मच
  • नमक -1 चम्मच
  • काला नमक -1 चम्मच
  • धनिया पाउडर -1 चम्मच
  • जीरा पाउडर -1 चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च -1 चम्मच
  • आमचूर -1 चम्मच
  • बेसन -1 चम्मच
  • आधे नींबू का रस 
  • सरसों तेल - 2 बड़ा चम्मच

विधि:

  • मिर्च फ्राई बनाने के लिए मोटी हरी मिर्च लें जो कम तीखी होती है।
  • मिर्च को पानी से धोकर कपड़े से पोंछ कर सूखा लें।
  • सभी मिर्चों को लम्बाई में बीच से चीरा लगा लें।
  • एक पैन में दो बड़े चम्मच सरसों का तेल गरम कर सरसों दाने, सौंफ डालें और धीमे आंच पर भूनें।
  • नमक को छोड़कर एक एक कर सभी मसालों को डालें और भूनते रहें।
  • अब उसमें एक चम्मच बेसन डालकर उसका कच्चापन दूर होने तक भूनें।
  • अब हरी मिर्च डालें और सभी मसालों को अच्छे से मिर्च के साथ मिलाएं।
  • नमक, काला नमक, आधे नींबू का रस और आमचूर डालकर मिर्च को थोड़ा सॉफ्ट होने तक भूनते रहें।
  • ये ध्यान रखें कि मसाले जले नहीं । जरूरत हो तो पानी के छींटे दें और पका लें।

ढाबा स्टाइल मिर्ची फ्राई तैयार।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen