अगर आप भी अपने चेहरे से डेड स्किन को निकालना चाहते हैं, तो आपको किसी भी सैलून जाने की जरूरत नहीं है, और ना ही किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खरीदने की। आप अपने किचन में रखी मसूर की दाल तथा दूध से इस फेस पैक को बनाकर अपने चेहरे पर लगाकर डेड स्किन को निकाल सकते हैं। आईए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने का तरीका |
मसूर की दाल व दूध -
1- मसूर दाल को मिक्सी में डालकर उसे पाउडर फॉर्म में बदल लें।
2- अब दो चम्मच मसूर दाल पाउडर लें।
3- इस मसूर दाल पाउडर में दो चम्मच कच्चा दूध मिला लें।
4- मसूर दाल पाउडर व दूध को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट की तरह बना लें।
5- अब इस मिक्सचर को अपने फेस पर अच्छे से लगाएं।
6- 15 से 20 मिनट में यह फेस पैक सूखने लगेगा|
7- इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें|
8- हफ्ते में तीन बार ऐसा करने से आपके चेहरे की सारी डेड स्किन निकल जाएगी |