दही मूंग चाट


Dahi moong chaat

दही मूंग चाट बनाना इतना आसान है की उसे तुरंत एक बार में ही बनाया जा सकता है। यह खाने में काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार है।

दही मूंग चाट बनाने की आवश्यक सामग्री

अंकुरित मूंग : २ कप 

दही : १/२ कप

खजूर इमली की चटनी : ३ टेबल स्पून

टमाटर : १/२ कप

प्याज : २ टेबल स्पून

जीरा पाउडर : १ टी स्पून

मिर्च पाउडर : १ टी स्पून

नमक : स्वादानुसार

हरा धनिया : २ टेबल स्पून बारीक कटी हुई।

दही मूंग चाट बनाने की विधि : 

दही मूंग चाट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में अंकुरित मूंग डाले और उसमे दही, खजूर इमली की चटनी, टमाटर, प्याज डालकर अच्छी तरह से मिला ले।

अब इसमें जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिला ले।

अब आपका दही मूंग चाट तैयार है इसको परोसें और खाने का मजा लें |

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen