खीरा और मुल्तानी मिट्टी से आएगा फेशियल जितना ग्लो


Cucumber and multani mitti will come as glow as facials

क्या आप जानते हैं कि खीरा और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर लगाने से आपके चेहरे पर फेशियल जितना ग्लो आ सकता है ।आप एक बार इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएंगे तो आपको इस फेस पैक और अपने चेहरे से प्यार हो जाएगा। यह आपके चेहरे को एक अलग ही निखार देने का काम करेगा। तो आइए जानते हैं, कि इस फेस पैक को बनाना कैसे है |

खीरा व मुल्तानी मिट्टी -

1- इसके लिए सबसे पहले खीरे को छील लें और इसे कद्दू कस कर इसका रस निकाल लें।

2- इसमें एक से दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।

3- अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें।

4- 15 से 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर छोड़ दें।

5- इसके बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लें।

6- ऐसा हफ्ते में दो सेतीन बार करें।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen