चिली गोभी खाने में काफी स्वादिष्ट होती है। इसे बनाना भी काफी आसान है। आइये इसे बनाने के लिए इसकी विधि जान लें।
आवश्यक सामग्री:
पानी :३ कप
नमक: स्वादानुसार
गोभी :एक कप
कॉर्न फ्लोर : १ कप
काली मिर्च पाउडर :१ छोटा चम्मच
लहसुन का पेस्ट : २छोटा चम्मच
प्याज : १( कटा हुआ)
हरी मिर्च : ३
सोया सॉस : १/२चम्मच
टोमैटो सॉस: २ छोटा चम्मच
सिरका; १/२ चम्मच
लाल मिर्च पाउडर: २ चम्मच
काली मिर्च : १ छोटा चम्मच
कॉर्न फ्लोर :१/२ कप (पानी में घुला हुआ)
चिली गोभी बनाने की विधि:
- एक बर्तन में पानी और नमक डाल कर उसे गर्म करें।
- उस गर्म पानी में फ़िर गोभी को डाल के उसे थोड़ी देर तक भीगने दे फिर उसे निकाल कर अलग एक बाउल में रख लें।
- फिर उस गोभी में कॉर्न फ्लोर, नमक, काली मिर्च मिलाकर अच्छे से मिक्स कर दे ।
- अभी गोभी को अच्छी तरह से डीप फ्राई करें।
- अब एक दूसरे बर्तन में तेल डाल कर उसे गर्म होने दे|
- गर्म होने के बाद उसमें अदरक, लहसुन डाल के अच्छे से भून ले, फिर उसमें हरी मिर्च , सोया सॉस, टोमैटो सॉस, सिरका, काली मिर्च डाल के अच्छे से भून ले।
- फिर इसमें हमारी फ्राई की हुई गोभी मिला दे।
- फिर उसमे कॉर्न फ्लोर में पानी मिलाकर डालें और उसे पकने दे ।
- पकने के बाद उसे गर्मागर्म सर्व करें।