छठ व्रत: डूबते सूरज को अर्घ देने घांटो पर उमड़ी भीड़


Chhath Vrat: Crowds gathered at Ghanto to offer argh to the setting sun

17 नवंबर को छठ पूजा का आरंभ हुआ। छठ के यह पर्व नहाने-खाने से शुरू होता है, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन अर्घ्य, और चौथे दिन पारण के साथ समाप्त होता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन व्रती महिलाएं छठ का व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं सूर्यास्त के समय नदी या तालाब में खड़ी होकर सूर्य को अर्घ्य देती हैं, जिसमें पानी में दूध मिलाया जाता है। इस दिन सूर्योदय के समय व्रती महिला के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहते हैं। इसी दिन, बांस से बनी टोकरी में फल, ठेकुआ, गन्ना, नारियल, फूल, चावल के लड्डू, मूली, कंदमूल, आदि रखकर पूजा की जाती है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen