खीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :
दूध 1.5 लीटर
200-300 ग्राम बासमती चावल
200.ग्राम चीनी
15-20 किशमिश
10-15 काजू इलायची पाउडर
10-15 बादाम
चिरौंजी 1 चम्मच
नारियल पाउडर 1 चम्मच
चावल की खीर बनाने की विधि
- खीर बनाने के लिए सबसे पहले चावल को पानी में कम से कम 30- मिनट तक भिगोए|
- फिर छानकर एक साइड रख दे|
- अब आप दूध को अच्छे से उबाले |
- अब उबलते हुए दूध में चावल डालकर धीमी आंच में 15 -2 0 मिनट तक पकाएं|
- फिर उसमें चीनी डालकर उसे 5 -10 मिनट तक पकाएं|
- फिर उसमे ड्रॉई फ़ूड (कटे हुए काजू,किसमिश ,बादाम ,चिरौंजी), इलाइची पाउडर , नारियल पाउडर को डाले और 2 -3 मिनिट तक पकायें|
- अब आपकी खीर बनकर तैयार है |