चना पिंडी
on 7 Dec 2020 4:38 p.m., Concise by Kajalmishra
0
0
आवश्यक सामग्री:
- 2 कप काबुली चना ( भीगा हुआ )
- 1 छोटी चम्मच चायपत्ती
- 1 कप प्याज़ ( बारीक कटा )
- 1 कप टमाटर ( बारीक कटा )
- 1 छोटा चम्मच लहसुन
- 1 छोटी चम्मच हरी मिर्च
- 1 छोटा चम्मच कश्मीरी पाउडर
- 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
- 2 छोटा चम्मच चना मसाला
- आवश्यकतानुसार नमक
- तलने के लिये तेल
बनाने की बिधि:
- सबसे पहले काबुली चने को उबाल लें।
- उबालते समय चायपत्ती की पोटली बना कर डाल दें।
- इससे चने का रंग भूरा हो जायेगा।
- एक पैन में तेल गरम करें और इसमें लहसुन और हरी मिर्च फ्राई को करें।
- फिर इसमें प्याज़ डाल कर भूने।
- अब उसमे टमाटर , कश्मीरी पाउडर , चना मसाला , जीरा पाउडर व नमक डाल कर अच्छी तरह मसाला भूने।
- भुनने के बाद इसमें उबले चने मिलायें और 2 मिनट भूने।
- अब एक बरतन में चने को निकाल लें और ऊपर से पनीर प्याज़ व नीबू से सजायें और परोसें।