कैबेज राइस
 
                        on  16 Dec 2020  5:10 p.m., Concise  by Kajalmishra  
                        
                            
                            
                             0
                               0 
                            
                            
          
                        
                        
                        
                        
                        
                        
                        
                        
                     
                    
                        आवश्यक सामग्री:
- पत्तागोभी : १ १/२ कप लंबी कटी हुई
 
- नमक: स्वादानुसार
 
- बासमती चावल: १ १/४ कप पका हुआ
 
- मक्खन : २ बड़े चम्मच
 
- प्याज: १/२ कप कटा हुआ
 
- शिमला मिर्च: १/२ कप कटा हुआ
 
- काली मिर्च पाउडर:१ छोटा चम्मच
 
- चीज:२ बड़े चम्मच किसा हुआ
 
बनाने की विधि:
- एक नॉन स्टिक पैन में मक्खन गरम करे और प्याज को १ से २ मिनट तक भून लें।
 
- फिर इसमें पत्तागोभी और शिमला मिर्च डाल कर २ से ३ मिनट तक धीमी आंच पर पकाए।
 
- फिर इसमें चावल, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला ले और उसे बीच - बीच में हिलाते रहें और उसे २ से ३ मिनट तक पकाएं।
 
- उसमे किसा हुआ चीज डाल कर सर्व करें।