सन 1997 को मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी कृति सेठ अपना 25वाँ जन्मदिन अपने परिवार के साथ मना रही थी। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बैचलर्स और टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में एमबीए कर चुकी कृति के पास अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी सब थी। लेकिन दूसरों की चाकरी के अलावा जिंदगी में कुछ और करने की चाह थी। ठीक 3 साल बाद फरवरी 2020 में कोरोना के समय में कृति ने नौकरी छोड़कर अपनी मेहनत और सेविंग के पैसों से मुंबई के खार रोड पर द लेयर नाम से एक सलून खोला। लेकिन ये सलून बाकी सलून जैसा नहीं था, यह सैलून सिर्फ पुरुषों के लिए (Mens Exclusive Salon) था। इतनी मेहनत और अरमानों से शुरू हुआ सलून शुरू होते ही बंद होने की कगार पर पहुंच गया था, फरवरी 2020 में सैलून शुरू हुआ था, और अगले ही महीने मार्च में लॉकडाउन लग गया। एक समय तो सैलून बंद करने की सब तैयारियां भी हो गई थी। लेकिन उसी महीने काफी सारे लोग आए, 10 दिन के भीतर 90 हजार का काम मिला, एक उम्मीद जगी। धीरे-धीरे बुरा वक्त खत्म होने लगा। एक बार सलून अपने पैरों पर खड़ा होना शुरू हुआ। अब हर महीने 5 से 6 लाख का बिजनेस हो रहा है। आने वाले महीनों में इस बिजनेस को 10 लाख तक पहुंचाने का कृति का प्लान है।