16 मार्च 1971 को लखनऊ के शाहजहांपुर में राजपाल यादव का जन्म हुआ। शाहजहांपुर से ही उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। शाहजहांपुर के कई थियेटर्स में उन्होंने अभिनय किया। 1992 में भारतेंदु नाट्य एकेडमी में वह थियेटर की ट्रेनिंग लेने लगे। फिर 1994 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उन्होंने अभिनय सीखा। उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए सन 1997 में वह मुंबई आ गए। बिना किसी के सिफारिश पर राजपाल यादव ने अपनी मेहनत से अभिनय जगत में अपना क़दम रखा। राजपाल यादव ने अपने करियर की पहली शुरुवात दूरदर्शन के सीरियल मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल में अभिनय किया। निगेटिव रोल्स में भी दर्शकों ने उनको काफ़ी पसंद किया लेकिन राजपाल यादव ने कॉमेडी रोल्स को ज्यादा तवज्जो दी। इसके बाद उनका हिन्दी सिनेमा का सुनहरा सफ़र शुरू हुआ। जहां उन्होंने प्यार तूने क्या किया फिल्म से बॉलीवुड में अपना कदम रखा। उसके बाद राजपाल यादव ने अपने सफ़लता के क़दम नहीं रोके। अब तक उन्होंने 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। हिन्दी फिल्मों में राजपाल यादव हास्य कलाकार और अपने कॉमिक रोल्स के कारण जाने जाते हैं। राजपाल यादव के कमाल के अभिनय के कारण उन्हें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार, जनपद रत्न अवार्ड, फिल्मफेयर पुरस्कार, यश भारती अवार्ड, बेस्ट एक्टर अवार्ड, ज़ी सिने अवार्ड्स जैसी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। साथ ही उनको अप्सरा पुरस्कार और स्क्रीन अवार्ड्स और कई सारे अवार्ड्स के लिए भी मनोनीत किया जा चुका है। आज राजपाल यादव की कुल संपत्ति 50 करोड़ रूपए है। लखनऊ के एक छोटे से गांव से निकल कर अपने सपनों को पूरा कर दिखाने का राजपाल यादव का यह हौंसला आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
छोटे गांव का लड़का बना बॉलीवुड का सफ़ल हास्य कलाकार।
दादी-नानी के नुस्खो से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लख रुपये का टर्नओवर।
कैसे बना दिल्ली का एक आम लड़का बॉलीवुड का बादशाह?
नौकरी छोड़ शुरू किया बुनकर का कारोबार, आज केपजैमिनी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल।
हमें परिस्थितियों को दोष नहीं देना चाहिए।
ऐक्टिंग स्कूल में एडमिशन ना मिलने के बाद भी कैसी मिला बॉलीवुड को एक उम्दा कलाकार।
छोड़ा आईएस का पद, शुरू किया कोचिंग सेंटर, आज टॉप 5 कोचिंग सेंटर में से एक।
बिना पैसा लगाए शुरू किया बिजनेस, आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं उनके कस्टमर।
टिक टॉक के माध्यम से की शुरुआत, आज सभी के दिलों पर कर रही हैं राज।
Add DM to Home Screen