विटामिन ई कैप्सूल एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो कि बालों,स्किन, नाखून सभी के लिए बहुत अधिक लाभकारी होता है।बालों के लिए विटामिन ई की कैप्सूल को फोड़ करके उसको नारियल तेल या जैतून तेल किसी में मिक्स करके लगाने से बाल घने और डैमेज फ्री रहेंगे। विटामिन ई के कैप्सूल फोड़ कर उसको मॉश्चराइजर में मिलाएं और उसको चेहरे पर लगाएं इससे यह चेहरे के लिए एंटी एजिंग का काम करेगा। विटामिन ई के कैप्सूल में बादाम का तेल मिलाकर के फटी एड़ियों पर लगाएं इससे एडिया चिकनी, मुलायम होंगी। इसी तरह यदि आपके नाखून कटे कटे हैं या बढ़ते नहीं है। तो एक बूंद मॉश्चराइजर में एक विटामिन ई कैप्सूल फोड़ कर के नाखूनों पर मसाज करें इससे नाखून चिकने चमकदार मुलायम और मजबूत बनेंगे।
विटामिन ई कैप्सूल के फायदे
                        
                        
                        
                        
 आलू पत्तागोभी की सब्जी
 पनीर भुर्जी
 केले की सब्जी
 गोभी कोरमा
 अंडे की सब्जी
 प्याज करेले की सब्जी
 दम गोभी
    Add DM to Home Screen