चेहरे पर चीनी का घोल लगाने के फायदे


Benefits of applying sugar solution on the face

आज की ब्यूटी टिप में हम आपको स्किन पर चीनी का घोल लगाने के फायदे बतायेंगे। आईये जानें-

  • त्वचा पर चीनी का घोल लगाने से आपके चेहरे की डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाती हैं। 
  • इसके इस्तेमाल से ब्लैक हेड्स और चेहरे पर जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाती है। 
  • ये घोल क्लींजर की तरह काम करता है और त्वचा की गहराई से सफाई करता है। 
  • चीनी के घोल त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है। त्वचा के दोषित तत्वों को हटाने के लिए समय- समय पर एक्सफोलिएट करते रहना चाहिए है। 
  • चीनी के घोल से टैनिंग भी कम होती है।
  • चीनी का घोल त्वचा को नैचुरेली मॉइस्चराइज़ करता है। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen