आज की ब्यूटी टिप में हम आपको स्किन पर चीनी का घोल लगाने के फायदे बतायेंगे। आईये जानें-
- त्वचा पर चीनी का घोल लगाने से आपके चेहरे की डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाती हैं।
- इसके इस्तेमाल से ब्लैक हेड्स और चेहरे पर जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाती है।
- ये घोल क्लींजर की तरह काम करता है और त्वचा की गहराई से सफाई करता है।
- चीनी के घोल त्वचा को एक्सफोलिएट भी करता है। त्वचा के दोषित तत्वों को हटाने के लिए समय- समय पर एक्सफोलिएट करते रहना चाहिए है।
- चीनी के घोल से टैनिंग भी कम होती है।
- चीनी का घोल त्वचा को नैचुरेली मॉइस्चराइज़ करता है।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen