बंगाली स्टाइल भिंडी की सब्जी
on 15 Dec 2020 1:14 p.m., Concise by Kajalmishra
0
0
आवश्यक सामग्री:
- भिंडी: २कप
- लाल मिर्च पाउडर:१/४ चम्मच
- खस खस :१ बड़ा चम्मच
- सरसों:१ बड़ा चम्मच
- हरी मिर्च :१ १/२ चम्मच
- तेल: २ बड़े चम्मच
- शक्कर:१/२ चम्मच
- हल्दी पाउडर:१/४ चम्मच
- नमक: स्वादानुसार
बनाने की विधि:
- भिंडी को धो कर बड़े बड़े टुकड़ों में काट ले।
- सरसों और खस-खस को मिलाकर उसको अच्छे से पीस ले और उसका पाउडर बना ले।
- कढ़ाई गैस पर चढ़ाएं और उसमें तेल डालें तेल गरम होने के बाद उसमें कटी हुई भिंडी डाल के उसे ८-१० मिनिट तक पकाए और उसे नरम होने दे।
- उसके बाद उसमें सरसों और खस- खस का पाउडर, नमक, शक्कर, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाल कर उसे २-३ मिनट तक पकाएं ।
- अब उसे गरमागरम परोसें।