स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव कर देगा केले का फेस मास्क


Banana face mask will remove extra oil from the skin

केले का फेस मास्क ऑयली स्‍किन के लिए सबसे अच्छा होममेड फेस मास्क है। यह आपकी त्वचा को एक्‍सफोलिएट करता है, पोर्स को बंद करता है और डैड स्किन से निजात दिलाता है। इस पैक को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाया जा सकता है। केले और शहद में फाइबर, कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्‍नीशियम की मात्रा अधिक होती है, जो ऑयली स्किन के लिए वरदान साबित होता है। इस ब्यूटी टिप में हम आपको ये फेस मास्क बनाने की विधि बताएँगे। 

पैक को बनाने की विधि: 

  • केले का मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक पका हुआ केला लें और इसको मैश कर लें। 
  • मैश किए हुए केले में, दो टेबल स्पून शहद और नींबू का रस मिक्स करें। 
  • फिर इस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • अच्‍छे परिणाम के लिए इसे सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ़ कर लें।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen