33 साल बाद निकलेगी गुजरात से अयोध्या रथ यात्रा


Ayodhya Rath Yatra will come out of Gujarat after 33 years

1990 के दशक की रथयात्रा की तरह, गुजरात से 8 जनवरी को एक और रथयात्रा आयोजित होगी जो रामनगरी अयोध्या को निशाने पर रखेगी। इस रथयात्रा में गुजरात-मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के 14 शहरों से लगभग 1400 किमी का सफर होगा और 20 जनवरी को यह रामनगरी अयोध्या पहुंचेगी। 

यह रथयात्रा अहमदाबाद की राम चरित मानस ट्रस्ट-न्यूराणिप द्वारा आयोजित की जा रही है। जब यह रामनगरी पहुंचेगी, तो ट्रस्ट रामलला को 51 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाएगा। पहले भी 1990 के दशक में लालकृष्ण आडवाणी ने प्रथम पूज्य सोमनाथ ज्योर्तिलिंग धाम से अयोध्या के लिए रथयात्रा निकाली थी। उस रथयात्रा के बाद ही राम मंदिर आंदोलन जनता के बीच फैला था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen