18 की उम्र में शादी फिर कॅरियर पर लगा ब्रेक, आज सिखा रही हैं महिलाओं को पैसे कमाना।


At the age of 18, marriage again got a break on his career, today is teaching women to earn money.

एक उच्‍च-मध्‍यवर्गीय में जन्मी प्रीती राठी गुप्‍ता 13 साल की उम्र तक कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और गुजरात के एक छोटे कस्‍बे वरवल में रहीं। इतनी कम उम्र में ही उनका विभिन्‍न शहरों, समाजों और संस्‍कृतियों से परिचय हो गया था। प्रीती बचपन से ही समझदार थी, लेकिन 18 साल की आयु में ही इनका विवाह कर दिया गया। कॅरियर के प्रति ये लगन तुरंत तो कॅरियर में बदल नहीं हो पाई, लेकिन शादी के बाद उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया, जिससे कॅरियर पर लंबे समय के लिए ब्रेक लग गया। प्रीती को बाहर जाकर काम करने की इजाजत नहीं मिली। शादी के बाद प्रीती ने मुंबई के एच.आर. कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से बी.कॉम पूरा किया था। प्रीती ने अपने करियर में कई डिग्री हासिल की। अब इन्हें किसी भी चीज के बारे में अच्छी खासी समझ हो गए थी। इसके बाद इन्होंने 43 साल की उम्र में LXME की शुरुआत की। LXME महिलाओं को पैसा कमाना और उसे सही जगह इस्तेमाल करना सिखाती है। आपके पास ठीक-ठाक नौकरी है, आपका अच्‍छा कॅरियर है, और आगे बढ़ने की सारी संभावनाएं हैं। आपकी मेहनत से हर महीने आपके अकाउंट में ठीक-ठाक पैसे भी आते हैं। लेकिन जब भी पैसों से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेना हो तो आपको अपने लिए गए फैसले और बाजार की अपनी समझ पर भरोसा नहीं होता। LXME ऐसी ही महिलाओं की सहायता करने में सक्षम है, LXME एक कम्‍युनिटी बेस्‍ड फायनेंशियन प्‍लेटफॉर्म है, जो आपकी पैसों से जुड़ी सभी समस्‍या का समाधान करता है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen