चावल में यह एक चीज मिला कर लगाने से चमकने लगेगा चेहरा


Applying one thing in rice will make the face glow

चावल को चेहरे पर लगाने के बहुत फायदे हैं। अगर आप नियमित रूप से अपने चेहरे पर चावल के आटे को बताए तरीके से फेस पैक बनाकर लगाते हैं तो आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।

चावल के इस फेस पैक को लगाने तथा बनाने का तरीका -

  • चावल का आटा व कच्चा दूध।

1- लगभग चार चम्मच चावल को पानी में भिगो दे और फिर पीस कर पेस्ट के फॉर्म में बदल दे।

2- चावल के इस पेस्ट में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं।

3- अब इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें।

4- पैक को 10 से 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा छोड़ दें।

5- इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

हफ्ते में तीन बार इस प्रक्रिया को करें , ऐसा करने से आप जल्दी ही अपने चेहरे में एक बहुत ही अच्छा परिवर्तन देखेंगे ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen