बाल धोने से पहले ये लगा लीजिए, भूल जाएंगे केराटिन ट्रीटमेंट।


Apply this before washing hair, forget keratin treatment

अगर आपके बाल रूखे, बेजान और पतले है तो आज का ये टिप आपके बालों को बनाएगा घना और शाइनी -

  • सबसे पहले आप जो भी शैंपू इस्तेमाल करते है उससे बालों को शैंपू कर लें।
  • फिर एक से दो चम्मच चावल ले , और उसमें एक ग्लास पानी डालकर पका लें।
  • अलग से एक बर्तन में एक चम्मच अलसी के बीज को पानी में उबाल लें और जब ये जेल जैसा बन जाए तो उसको उबलते हुए चावल में डाल दें। आप अलसी के बीज की जगह 1 चम्मच एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब मिक्सी में इसका एक स्मूद पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने गीले बालों में जड़ों से लेकर पूरे बालों में अच्छे से लगा लें और फिर 40 मिनट तक बालों को ढक के बांध लें और फिर शैंपू कर लें। ये टिप महीने में एक बार करें।

 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen