बेसन तो हम खाने में कई तरीके से इस्तेमाल करते हैं जैसे पकोड़े, मिठाई या फिर कढ़ी इत्यादि बनाने के लिए, लेकिन बेसन का खूबसूरती से भी एक गहरा रिश्ता है।
आज हम आपको बताएंगे कि बेसन को चहरे पर लगा के कैसे आप 4 तरीके से लाभ उठा सकते हैं।
- अगर बेसन को दही में मिला के चेहरे पर लगाएंगे तो आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे।
- बेसन में कच्चा दूध मिला के लगाने से त्वचा में निखार आता है।
- अगर आपको टैनिंग हो गई है तो बेसन के साथ नींबू का रस मिला के लगाए और टैनिंग भगाए।
- पिंपल को हटाने के लिए बेसन में शहद और नींबू का रस मिला के लगाएं।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen