आजकल बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्या पुरुष और स्त्री दोनो में बहुत ज्यादा पाई जाती है। इसके कई कारण हैं जैसे कि प्रदूषण, रहन- सहन, खान-पान, हार्मोनोल इमैबलेंस, स्ट्रेस इत्यादि। मार्केट में केमिकल युक्त कई क्रीम, स्प्रे, दवाइयां, तेल बिकते हैं लेकिन वे सब हमारी समस्या को और बढ़ा देते है।
आज हम सिर्फ दो नेचुरल इंग्रेडियंट के इस्तेमाल से आपको हेयरफॉल स्प्रे बनाने कि टिप बताएंगे जो आपको काफी लाभ देगी।
इसके लिए–
- दो ग्लास पानी में दो चम्मच रोजमेरी की पत्तियां और एक चम्मच मेथी दाना डालें और 12 से 15 घंटे तक भिगो दें।
- अब इसको 10 मिनट के लिए उबाल लें।
- ठंडा हो जाने के बाद इसको छान लें और एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें। ध्यान रखें, कि इस स्प्रे बॉटल को हमेशा फ्रिज में ही रखें वरना ये ख़राब हो जाएगा।
- अब इसे रात में सोने से पहले बालों कि जड़ों पर स्प्रे करे और दो मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और बालों को खुला छोड़ दे।
- अब अगले दिन सर धो लें, आपको निश्चित ही रिजल्ट मिलेगा।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen