सिर्फ दो चीज़ों से बनाए एंटी हेयरफॉल स्प्रे


Anti -hairfall spray made from just two things

आजकल बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्या पुरुष और स्त्री दोनो में बहुत ज्यादा पाई जाती है। इसके कई कारण हैं जैसे कि प्रदूषण, रहन- सहन, खान-पान, हार्मोनोल इमैबलेंस, स्ट्रेस इत्यादि। मार्केट में केमिकल युक्त कई क्रीम, स्प्रे, दवाइयां, तेल बिकते हैं लेकिन वे सब हमारी समस्या को और बढ़ा देते है।

आज हम सिर्फ दो नेचुरल इंग्रेडियंट के इस्तेमाल से आपको हेयरफॉल स्प्रे बनाने कि टिप बताएंगे जो आपको काफी लाभ देगी।

इसके लिए–

  • दो ग्लास पानी में दो चम्मच रोजमेरी की पत्तियां और एक चम्मच मेथी दाना डालें और 12 से 15 घंटे तक भिगो दें।
  • अब इसको 10 मिनट के लिए उबाल लें।
  • ठंडा हो जाने के बाद इसको छान लें और एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें। ध्यान रखें, कि इस स्प्रे बॉटल को हमेशा फ्रिज में ही रखें वरना ये ख़राब हो जाएगा।
  • अब इसे रात में सोने से पहले बालों कि जड़ों पर स्प्रे करे और दो मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और बालों को खुला छोड़ दे।
  • अब अगले दिन सर धो लें, आपको निश्चित ही रिजल्ट मिलेगा।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen