गर्मी बहुत चल रही है और हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम ठंडी तासीर की चीजों का सेवन करें सौंफ की तासीर ठंडी होती है। और यह गर्मी में पीने के लिए बहुत अधिक लाभकारी है।
सौंफ का शरबत बनाने के लिये आवस्यक सामग्री :
सौंफ का शरबत बनाने की विधि :
- सौंफ को रात भर पानी में भिगो दें|
 - अगले दिन उसे चीनी डालकर के मिक्सी में पीस लें।और पानी मिलाकर उसका शरबत बना दे।
 - बर्फ डाल कर उसे ठंडा ठंडा सर्व करें|
 
यह न सिर्फ लू बचाता है। बल्कि बहुत अधिक टेस्टी भी होता है।
                        
                        
                        
                        
 आलू पत्तागोभी की सब्जी
 पनीर भुर्जी
 केले की सब्जी
 गोभी कोरमा
 अंडे की सब्जी
 प्याज करेले की सब्जी
 विटामिन ई कैप्सूल के फायदे
 दम गोभी
    Add DM to Home Screen