आवश्यक सामग्री:
आलू:८-१०(उबले हुए)
बेसन:१०० ग्राम
नमक: स्वादानुसार
तेल : तलने के लिए
गरम मसाला : १ चम्मच
लाल मिर्च पाउडर: १ चम्मच
अजवाइन :१ छोटा चम्मच
धनिया पाउडर:१/२ चम्मच
बनाने की विधि:
सबसे पहले एक बाउल में बेसन, अजवाइन, नमक , लाल मिर्च पाउडर, धानिया पाउडर, गरम मसाला और पानी को मिलाकर अच्छे से घोल तैयार कर ले।
फिर एक कढाई में तेल गरम करे और घोल मे उबले हुए साबुत आलू को डाल दे और फिर बनाए हुए घोल को उसके उपर चारों तरफ से लपेट ते हुए डाल दे और डीप फ्राई होने दे।
सुनहरे होने के बाद उन्हें चटनी या सॉस के साथ परोसें और इसका आनंद ले।
आलू पत्तागोभी की सब्जी
पनीर भुर्जी
केले की सब्जी
गोभी कोरमा
अंडे की सब्जी
प्याज करेले की सब्जी
विटामिन ई कैप्सूल के फायदे
दम गोभी
Add DM to Home Screen